Friday 18 August 2017








टेलीकॉम सेक्टर में  30 लाख नई नौकरियां

Related image

देश में 4जी तकनीक के आने, डेटा के उपभोग में वृद्धि, बाजार में नई कंपनियों के आने, डिजिटल वॉलेट शुरू होने और स्मार्टफोन की लोकप्रियता में इजाफा होने से प्रौद्योगिकी की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं और 2018 में इस क्षेत्र में 30 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी

Related image
उभरती प्रौद्योगिकीयों जैसे 5जी, एम2एम और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के विकास के फलस्वरूप साल 2021 तक 8,70,000 नई नौकरियां पैदा होंगी. यह जानकारी एसोचैम-केपीएमजी की संयुक्त अध्ययन में दी गई है.

Image result for telecom


टीएसपीज (दूरसंचार सेवा प्रदाताओं) अपने नेटवर्क में लगातार निवेश कर रहे हैं और वर्तमान नेटवर्क अवसंरचना का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. इस पर साल 2017 की पहली तिमाही में कुल 85,003 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.

Wednesday 9 August 2017


Book Your Jio Phone
Related image


Click Here For Booking

Specification:-

Alphanumeric Keypad

4 Way Navigation

Compact Design

2.4" QVGA Display

4G Supported




Image result for bollywood movie logo























Saturday 1 April 2017

DTH सेक्टर में तहलका मचाने आ रहा है जियो, ये होंगे प्लान

लीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो डिजिटल टीवी स्पेस (DTH सर्विस) में उतरने की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट के बाद जियो देश में सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी।
Related image

इससे ग्राहकों को तो फायदा होगा लेकिन एयरटेल, डिश टीवी, टाटा स्काई, सन टीवी और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों की नींद उड़ सकती है। ऐसे में कंपनियां मोबाइल यूजर्स बाद अब डीटीएच यूजर्स को भी टैरिफ में कटौती के साथ आकर्षक ऑफर दे सकती हैं।
Image result for jio dth
रिलायंस जियो सबसे सस्ती डीटीएच सर्विस प्रोवाइड कर सकती है। सूत्रो के मुताबिक जियो का प्लान 185 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल दूसरी कंपनियांं 275 से 300 रुपए वसूल रही हैं।
रिलायंस जियो दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर डीटीएच सर्विस देने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है।
मोबाइल ऑपरेटरों की नींद उड़ाने के बाद जियो नेटवर्क ब्रॉडबैंड वर्ल्ड में एंट्री कारने की योजना बना रहा है। एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी, टाटा स्काई, वीडियोकॉन डी 2 एच जैसे मौजूदा प्‍लेयर्स की मुश्किलें बढ़ जाएगी।

जरूरी है, आपके लिए बैंक और रेलवे समेत हुए ये बड़े बदलाव

एक अप्रैल से काफी कुछ बदल चुका है जिसका आपके जीवन पर सीधा असर पड़ना तय है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर वो कौन से बदलाव हुए हैं। तो आईये हम आपको बताते है कि बैंकिंग सेवा क्षेत्र और रेलवे में क्या बड़े बदलाव हुए हैं।
Image result for narendra modi
1-पेट्रोल में 3.77 रुपये और डीजल में 2.91 रुपये की कटौती सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। जबकि डीजल के मूल्य 2.91 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। चूंकि इस कमी में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा वास्तविक कटौती इससे ज्यादा होगी। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो गई हैं। ढाई महीनों में यह पेट्रोल और डीजल की दरों में किया गया पहला बदलाव है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अभी तक यह 71.14 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था। ऐसे ही डीजल का मूल्य घटकर 55.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अब तक यह 59.02 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध था।
2- एसबीआई में एक अप्रैल से न्यूनतम राशि नहीं होने पर जुर्माना
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एक अप्रैल से खाते में न्यूनतम राशि नहीं होने पर जुर्माना वसूलेगा। इसके अलावा एसबीआई महीने में तीन बार बचत खाताधारकों को बिना शुल्क के नकद धन जमा कराने की अनुमति दी है। इसके बाद नकदी के प्रत्येक लेनदेन पर 50 रुपए का शुल्क और सेवाकर ग्राहकों को देना होगा। चालू खातों के मामले में यह शुल्क अधिकतम 20,000 रुपए भी हो सकता है।
3- दो लाख रूपये से अधिक का नकद लेनदेन अवैध

आज से दो लाख रुपये से अधिक का नकद लेनदेन अवैध माना जाएगा। सरकार ने पहले की प्रस्वाति सीमा 3 लाख में बदलाव करके इसे दो लाख कर दिया गया है। इसके अलावा, पहली जुलाई 2017 से अगर कोई व्यक्ति अपना 'आधार' नंबर आयकर विभाग को नहीं देता है तो उसका पैन नंबर रद हो जाएगा।
4- एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों का विलय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक अप्रैल को 5 सहयोगी बैंकों का विलय हो जाएगा। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शामिल हैं।
5-वेटिंग टिकट यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट
भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक अप्रैल से नयी स्कीम लेकर आ रही है जिसके तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को उसी रूट पर जाने वाली दूसरी ट्रेन में कन्फर्म सीट लेने का विकल्प होगा।
6-सातवें वेतन आयोग को नोटिफाई कर सकती है सरकार
केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग को एक अप्रैल2017 को नोटिफाई कर सकती है। हालांकि कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने बढ़े हुए अलाउंस को लागू करने की तारीक एक जनवरी 2016 नहीं रखी तो वह इसके लिए आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे।

Thursday 30 March 2017

क्या है बीएस 3 और बीएस 4 से कैसे अलग है यह?


Related image

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बीएस 3 वाली गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. अदालत ने कहा है कि 1 अप्रैल 2017 से ऑटो कंपनियां बीएस 3 की गाड़ियां नहीं बेच पाएंगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ऑटो कंपनियों की 8.2 लाख गाड़ियां बेकार हो जाएंगी.

क्या है बीएस 3?
Image result for bs3 or bs4

बीएस के मायने एमिशन स्टैंडर्ड से है.  बीएस यानी भारत स्टेज से पता चलता है कि आपकी गाड़ी कितना प्रदूषण फैलाती है.
बीएस के जरिए ही भारत सरकार गाड़ियों के इंजन से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण को रेगुलेट करती है.
बीएस मानक सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तय करता है. देश में चलने वाली हर गाड़ियों के लिए बीएस का मानक जरूरी है.
विदेश में क्या है मानक?
यूरोप में इस तरह के मानक को यूरो कहते हैं. वहीं अमेरिका में ये मानक टीयर 1, टीयर 2 है.
बीएस 3 क्या है?
बीएस के साथ जो नंबर होता है उससे यह पता चलता है कि इंजन कितना प्रदूषण फैलाता है. यानी जितना बड़ा नंबर उतना कम प्रदूषण.
भारत में एनसीआर और कुछ दूसरे शहरों में बीएस 4 लागू है. वैसे देश भर में बीएस 3 लागू है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर?
सुप्रीम कोर्ट ने अब देश भर में बीएस 3 की गाड़ियों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है. यानी अब देश भर में बीएस 4 का नियम पूरी तरह लागू हो जाएगा.

Friday 24 March 2017

सरकारी ऑफिसों में जींस-टी शर्ट बैन, महिलाओं को साड़ी-सूट में आने का ऑर्डर

सरकारी ऑफिसों में जींस-टी शर्ट बैन, महिलाओं को साड़ी-सूट में आने का ऑर्डर


tshirt ban

बरेली के डीएम सुरेंद्र सिंह ने गवर्नमेंट इम्प्लाईज के लिए एक ऑर्डर जारी किया है। इसके मुताबिक- पुरुष कर्मचारी जींस और टी शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे। वहीं, महिलाओं को साड़ी और शूट में आने के लिए कहा गया है। ऑर्डर में कहा गया है कि अगर कोई इसको नजरअंदाज करेगा तो उसके खिलाफ सख्त काईवाई की जाएगी।
- आदेश में लिखा है, ‘समस्त अधि‍का‍रियों/कर्मचारियों को निर्देशि‍त किया जाता है कि वह प्रत्येक कार्यालय दिवस में शालीन परिधान में ही कार्यालय आना सुनिश्चित करें।’ 
- ‘किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का जींस अथवा टी-शर्ट पहन कर आना वर्जित होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
- शालीन परिधान का मतलब भी बताया गया है। पुरुषों को पैंट शर्ट जबकि महिलाओं को साड़ी या सूट पहनने के लिए कहा गया है।
इम्प्लाॅईज नाखुश
- डीएम के फरमान से कई कर्मचारी नाखुश भी हैं। एक कर्मचारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, इस देश में सभी को अधिकार है कि वो क्या पहनें? जो पसंद होगा वो वही पहनेगा। इस शख्स ने इसे अपने अधिकारों का हनन बताया। 

डीएम ने क्या कहा?
- डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा, “दफ्तरों में औपचारिक वेशभूषा पहनकर आने के निर्देश दिए हैं। जीन्स टी-शर्ट औपचारिक ड्रेस कोड में नहीं हैं। सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को औपचारिक ड्रेस में आने को कहा है।” 
- “अधिकारियों ने इसपर अमल शुरू कर दिया है। ये आदर्श प्रशासन की शर्त में शामिल है।”



Wednesday 22 March 2017

योगी ने दिए ऑर्डर सरकारी दफ्तरों में गुटखा-पान और प्लास्टिक पर रोक

योगी ने दिए ऑर्डर सरकारी दफ्तरों में गुटखा-पान और प्लास्टिक पर रोक
UP CM yogi adityanath news and updates
आदित्यनाथ ने बुधवार को सेक्रेटरिएट का दौरा करने के बाद सरकारी दफ्तरों में गुटखा-पान और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का ऑर्डर दिया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, "सीएम ने अधिकारियों को पूरे राज्य के दफ्तरों में सफाई के निर्देश दिए ताकि बदलाव साफ दिखाई पड़े। सरकारी दफ्तरों और इमारतों में गुटखा-पान और प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के निर्देश भी सीएम ने दिए।" बता दें कि योगी मीटिंग के बाद एनेक्सी पहुंचे थे। यहां उन्होंने अफसरों के कमरों का दौरा क‌िया, जहां काफी गंदगी द‌िखी। सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को ये भी निर्देश दिए कि शाम 6 से 10 बजे तक डिपार्टमेंट्स का प्रेजेंटेशन होगा। स्लॉटर हाउस बंद करने के लिए एक्शन प्लान...
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि वो स्लॉटर हाऊस बंद करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें। 
- इस बीच अलीगढ़ से 60 मवेशियों के साथ 20 लोगों को अरेस्ट किया गया। हाथरस में 3 मीट की दुकानों पर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
- सोर्सेज के मुताबिक, योगी ने गायों की तस्करी पर पूरी तरह से बैन लगाने की बात कही। सोर्सेज की मानें तो सीएम बड़े ज‌िलों में तैनात करप्ट अफसरों की फाइलें तलब करेंगे।
सीएम के साथ मीटिंग में ये लोग थे मौजूद
- बताया जा रहा है कि मीटिंग में डीजीपी जावीद अहमद, प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम देबाशीष पांडा और चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर मौजूद थे।
- बता दें, इससे पहले मंगलवार को आदित्यनाथ ने दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने शाह से मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा की थी। बुधवार शाम तक विभागों के बंटवारे का फैसला हो सकता है।
नवरात्रि को लेकर दिए खास निर्देश
- मंगलवार देर रात दिल्ली से लखनऊ लौटे योगी एयरपोर्ट से सीधे वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने नवरात्रि और राम नवमी को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों को शक्त‍िपीठों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीएम के साथ करीब 1 घंटे चली थी बातचीत
- एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीएम बनने के बाद योगी पहली बार मंगलवार को संसद पहुंचे थे। मोदी के साथ उनकी करीब एक घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान योगी ने मंत्रियों को मंत्रालय दिए जाने पर भी चर्चा की। इसके अलावा राज्य की डेवलपमेंट स्कीम्स पर भी बात हुई।
- इसके बाद योगी होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मिले। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। राजनाथ ने नए सीएम को हर तरह की मदद देने का आश्वासन दिया।
- इसके बाद योगी फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली से मिलने पहुंचे थे, जहां वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और संतोष गंगवार भी मौजूद थे। सोर्सेज के मुताबिक, यहां चारों नेताओं के बीच किसानों की कर्ज माफी पर भी बात हुई। योगी दोपहर करीब 2 बजे अमित शाह से भी मिले। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा हुई।


Thursday 16 March 2017

सबसे सस्ता 4G फीचर फोन अगले महीने हो सकता है लॉन्च

सबसे सस्ता 4G फीचर फोन
Image result for micromax feature phone
भारत -1
Image result for micromax feature phone
भारत-2
mircomax जल्द ही दो सस्ते 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकती है। इनके नाम भारत-वन, भारत-टू होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज कंपनियों के बाजार में आने के बाद काफी नुकसान झेलने वाली 
माइक्रोमैक्स 4G VoLTE कॉलिंग सपोर्ट करने वाले फीचर फोन के जरिए बाजार में वापसी 
करना चाहती है।

नहीं होगा एंड्रॉइड
माइक्रोमैक्स के फीचर फोन में टच-एंड-टाइप की सुविधा होगी। हालांकि, यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा।

Jio को देगी टक्कर

यह फीचर फोन आ जाने के बाद माइक्रोमैक्स की सीधी टक्कर रिलायंस डिजिटल के साथ होगी, जो 999 से 1500 रुपए की कीमत के बीच वाला फीचर फोन इस साल के अंत लाने की तैयारी कर रही है

इसलिए कर रही प्लानिंग

फिलहाल 4G कॉलिंग का फीचर सिर्फ स्मार्टफोन में उपलब्ध है। फीचर फोन में एेसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में माइक्रोमैक्स रिलायंस जियो द्वारा मिल रही लाइफटाइम फ्री कॉलिंग से बड़ी 4G फोन की डिमांड को भुनाना चाहती है।




Wednesday 15 March 2017

खत्म होगा कार्ड ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज


खत्म होगा कार्ड ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज
Image result for transaction charge

सरकार अगर ब्लैक मनी पर जस्टिस एमबी शाह की अगुवाई में गठित एसआईटी के सुझावों को स्वीकार कर इन्हें लागू कर दे तो क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर लगने वाला भारी-भरकम ट्राजैक्शन चार्ज पूरी तरह खत्म हो जाएगा। शाह पैनल ने नियमित तौर पर टैक्स अदा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा बीमा, जीवन बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया है। इस संबंध में अहमदाबाद में 11 मार्च को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग हुई।

ई-ट्रांजैक्शन्ज पर लेवी खत्म करने का सुझाव इस मायने में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बैंक और ई-गेटवे मुहैया कराने वाली कंपनियां रोजाना होने वाले करोड़ों ट्रांजैक्शनों पर बड़ी कमाई करते हैं। जनवरी में सिर्फ गुजरात में ही 2.95 करोड़ ई-ट्रांजैक्शन हुए जिसमें क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों के जरिए कुल 5,838 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। जनवरी महीने में ही पूरे देश में 115 करोड़ ई-ट्रांजैक्शन्ज हुए।

RBI ने की बड़ी कटौती
डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ट्रांजैक्शन चार्ज में बड़ी कटौती कर चुका है। देश के केंद्रीय बैंक ने डेबिट कार्ड से 1,000 रुपये तक के पेमेंट्स पर 0.25 प्रतिशत, 2,000 रुपये तक के पेमेंट्स पर 0.50 प्रतिशत जबकि 2,000 रुपये से ऊपर के पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत, वहीं क्रेडिट कार्ड से 1,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 25 रुपये मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) तय कर दिया है। हरेक कार्ड ट्रांजैक्शन पर बैंक को मिलने वाला कमिशन एमडीआर कहलाता है।


'चार्ज कम हो सकते हैं, खत्म नहीं हो सकते'
हालांकि, एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने मिरर से कहा, 'बैंकर्स कार्ड ट्रांजैक्शन पर कमिशन कम कर सकते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करना मुमकिन नहीं है।' उन्होंने कहा, 'पेमेंट गेटवे कंपनियां ऑनलाइन ट्रांजैक्शनों में वेंडर्स की भूमिका निभाती हैं और हरेक ट्रांजैक्शन पर उनकी लागत चुकाने के लिए बैंकों को उन्हें पे करना होता है।'

नकदी लेनदेन पर लेवी से लोग परेशान
शाह पैनल की सिफारिशें इस लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बैंकों ने अब नकदी जमा-निकासी पर भी चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है। यहां तक कि एटीएम से निकासी पर भी बैंकों की नजर टेढ़ी हो रही है और लोगों को सीमित संख्या में एटीएम निकासी करने पर मजबूर किया जा रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाएं
समिति ने नियमित रूप से टैक्स चुकाने वाले सीनियर सिटिजंस को कुछ सुविधाएं दिए जाने का सुझाव दिया। एसआईटी में उच्च पदस्थ सूत्रों ने मिरर को बताया, 'समिति के प्रमुख ने 20 लाख या इससे ज्यादा की आय पर नियमित टैक्स देने वालों को मेडिकल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कवर और पेंशन जैसी सुविधाएं देने का सुझाव दिया है। ये सुविधाएं सीनियर सिटिजंस को दी जानी चाहिए क्योंकि उम्र ढलने के साथ-साथ उनकी आमदनी भी कम होती जाती है।'


इस खबर पर टिप्पणी के लिए जस्टिस शाह से संपर्क नहीं हो पाया। सूत्रों ने बताया कि अहमादाबाद में हुई मीटिंग में सीबीआई, आरबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू), सीबीडीटी, सेबी, गंभीर धोखाधड़ी जांच इकाई (एसएफआईयू) और केंद्र सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

Thursday 9 March 2017

हमेशा ध्‍यान रखें भूकंप से बचने की ये सेफ्टी टिप्‍स

भूकंप 
Related image

भूकंप आना पृथ्‍वी की भूगर्भीय गतिविधियों का एक भाग है, जो कभी भी कहीं भी आ सकता है। यदि आप यह सोचते हैं कि जहां आप रहते हैं वो इलाका भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील नहीं है, तो आप गलत हैं। भूकंप तब आता है जब पृथ्‍वी के नीचे की सतह पर मौजूद प्‍लेटें, जिन्‍हें टेक्‍टॉनिक्‍स कहते हैं, खिसकती हैं। और टेक्‍टनॉनिक कहीं भी खिसक सकती हैं या आपस में टकरा सकती हैं। इसलिए आपको हमेशा पता होना चाहिये कि भूकंप आने पर क्‍या करना चाहिये। 

कुछ टिप्‍स जो आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार की गई हैं-


1. भूकंप के लिए हमेशा और हर वक्‍त तैयार रहना चाहिये। घर बनवाते वक्‍त हमेशा भूकंप की दृष्टि से मजबूत घर बनवाना चाहिये, ताकि भूकंप आने पर घर पर ज्‍यादा असर नहीं पड़े।

 2. घर में इस प्रकार सामान रखें कि आपदा के वक्‍त आप आसानी से बाहर निकल सकें। यह नियम ऑफिस में भी लागू होता है।

3. घर में फर्स्‍ट एड किट हमेशा तैयार रखी चाहिये।

जब भूकंप आये

 1. जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जायें और कस कर पकड़ लें। 
2. जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं। 
3. बड़ी अलमारियों से दूर रहें, यदि वो आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं। 
4. यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें। 
5. यदि आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें। 
6. यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्‍थान पर चले जायें, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर। 7. यदि आप उस समय कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें और एक खाली स्‍थान पर ले जाकर पार्क कर दें। तब तक कार में बैठे रहें, जबतक झटके खत्‍म नहीं हो जायें।

Paytm की तरह 2 फीसद का शुल्क नहीं वसूलेगा MobiKwik


 Paytm की तरह 2 फीसद का शुल्क नहीं वसूलेगा MobiKwik

डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म कंपनी पेटीएम की ओर से 2 फीसद का शुल्क वसूलने के फैसले के बाद MobiKwik ने गुरुवार को ग्राहकों के लिए एक राहतभरा फैसला किया। MobiKwik ने ट्वीट के जरिए बताया कि वह वह क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे एड करने पर उपभोक्तारओं से 2 फीसदी चार्ज नहीं वसूलेगी।



केंद्र सरकार की कैशलेस मुहिम को और बल देते हुए MobiKwik ने क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे एड करने पर किसी भी तरह की फीस नहीं लेने का फैसला किया था। कंपनी ने अपनी इसी नीति को गुरूवार को एक बार फिर से दोहराया।


क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट रिचार्ज करना हुआ महंगा, लगेगा 2 फीसद का चार्ज 

डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म कंपनी पेटीएम अब क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 2 फीसद का शुल्क वसूलेगी। दरअसल कंपनी ने यह फैसला इसलिए किया है क्योंकि काफी मौजूदा समय में काफी सारे पेटीएम ग्राहक अपने डिजिटल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ऐसे ग्राहक बिना किसी शुल्क के पेटीएम में जमा पैसा बैंक खातों में आसानी से ट्रांसफर कर पाते हैं।
पेटीएम का कहना है कि जितनी राशि यूजर क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में डालेगा, उतनी ही राशि का कैशबैक उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वॉलेट में पैसे डालने के अन्य विकल्प जैसे कि नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा।

आ गए चुनाव एग्जिट पोल (बीजेपी तीन राज्यो में सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है)

महासंग्राम के आ चुके  है एग्जिट पोल 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 संपन्न हो गए हैं और टीवी चैनल्स और एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे आने लगे हैं। नतीजे 11 मार्च को आने हैं। 

बीजेपी तीन राज्यो में सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है 

Image result for chunav result

इंडिया टीवी- सी वोटर का एग्जिट पोल
1# मणिपुर- 60 सीटें
बीजेपी: 25-31 
कांग्रेस: 17-23

अन्य: 9-15

2# पंजाब- 117 सीटें
SAD+: 4-7 
कांग्रेस: 62-71आप: 42-51
अन्य: 0

3# गोवा- 40 सीटें
बीजेपी: 15-21
कांग्रेस: 12-18
आप: 0-4
अन्य: 2-8

4# यूपी- 403 सीटें (इंडिया न्यूज-MRC का एग्जिट पोल)

बीजेपी+ : 185
एसपी-कांग्रेस: 120 
बीएसपी: 90
अन्य: 8

आज तक का एग्जिट पोल

पंजाब - 117 सीटें

कांग्रेस: 62-71 
आप: 42-51 
अकाली दल+ बीजेपी: 4-7










Wednesday 8 March 2017

क्रेडिट कार्ड से पेटीएम में पैसे डालने वालो को देना होगा 2 % चार्ज




जी हाँ दोस्तों सही सुना अब  आपने क्रेडिट कार्ड से पेटीएम में पैसे डालने वालो को देना होगा 2 % चार्ज
Related image
बैंक ट्रांजैक्‍शन चार्ज से बचने के लिए लोगों की ओर से  Paytm के मिसयूज की बात सामने आने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी के बदले हुए हुए रूल्स 8 मार्च से लागू हो गए हैं।
पेटीएम वॉलेट में क्रेडि‍ट कार्ड्स के जरि‍ए पैसा डालने पर 2% का चार्ज लगेगा। वहीं, दूसरे मोड जैसे नेट बैंकिंग और डेबि‍ट कार्ड्स के जरि‍ए वॉलेट में पैसा डालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि‍, डि‍जि‍टल पेमेंट वॉलेट में क्रेडि‍ट कार्ड के यूज से पैसे डालने पर पूरा कैशबैक दि‍या जाएगा। 2% की फीस का रूल 8 मार्च मार्च से लागू हो गया है।


क्रेडि‍ट कार्ड से पेटीएम पर प्रोडक्‍ट खरीदने और बि‍ल पेमेंट करने में कोई बदलाव नहीं कि‍या गया है। यानी इस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
बता दें कि नवंबर में नोटबंदी के एलान के बाद पेटीएम ने छोटे दूकानदारों के लि‍ए 0% प्‍लैटफॉर्म फीस को शुरू कि‍या था, ताकि‍ वे वॉलेट का ज्‍यादा से ज्‍यादा यूज कर सकें!

कई यूजर्स पेटीएम का इस्‍तेमाल क्रेडि‍ट कार्ड्स के जरि‍ए फ्री क्रेडि‍ट हासि‍ल करने में कर रहे थे। यूजर्स पेटीएम वॉलेट में डाले गए पैसे को जीरो ट्रांजैक्‍शन कॉस्‍ट पर बैंक
अकाउंट्स में ट्रांसफर कर रहे थे। से में, पेटीएम वॉलेट में रखे हुए पैसे को बैंक अकाउंट में वापस ट्रांसफर करने पर कोई फीस नहीं ले रहा था। पेटीएम ने एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में कहा कि
जब आप कार्ड नेटवर्क पर क्रेडि‍ट कार्ड का यूज करते हैं तो पेटीएम को चार्ज देना पड़ता है। अगर कोई यूजर पैसे डालता है और वापस बैंक में ट्रांसफर
करता है तो हमें नुकसान होता है।..


कंपनी ने कहा कि‍ पेटीएम तभी पैसे कमाता है, जब यूजर उनके प्‍लैटफॉर्म से सर्वि‍सेस और प्रोडक्‍ट को लेते हैं।

Image result for banking new rules
New Rules Of Banking Transaction






Monday 6 March 2017

होली (12-मार्च-2017)

प्यारे दोस्तों ,
पहले तो आप सबको रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं ! ये त्यौहार आप के जीवन के हर अँधेरे को मिटा कर हर एक पल में सफलता और खुसियो का प्रकाश भर दे !
A Nand Gaon holi!

होली पूजा का महत्व
घर में सुख-शांति, समृद्धि, संतान प्राप्ति आदि के लिये महिलाएं इस दिन होली की पूजा करती हैं। होलिका दहन के लिये लगभग एक महीने पहले से तैयारियां शुरु कर दी जाती हैं। कांटेदार झाड़ियों या लकड़ियों को इकट्ठा किया जाता है फिर होली वाले दिन शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जाता है।
होली पर्व तिथि व मुहूर्त 2017

होली  12 मार्च 2017

होलिका दहन मुहूर्त- 18:23 से 20:23

भद्रा पूंछ- 04:11 से 05:23

भद्रा मुख- 05:23 से 07:23

रंगवाली होली- 13 मार्च

पूर्णिमा तिथि आरंभ- 20:23 (11 मार्च)

पूर्णिमा तिथि समाप्त- 20:23 (12 मार्च)



क्यों मनाते हैं होली पढ़ें पौराणिक कथाएं

होली के रंग भरे त्यौहार से तो आप सभी वाकिफ हैं। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व बहुत ही उल्लास का पर्व होता है। इसमें प्रेम व भाईचारे के रंग तो दिखाई देते ही हैं साथ ही होली का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है। होली को मनाने की परंपरा कब शुरू हुई इसके ऐतिहासिक व प्रामाणिक साक्ष्य तो नहीं मिलते लेकिन होली के मनाने के पिछे जो कारण हैं, उन से जुड़ी कथाएं हिंदू धर्म ग्रंथों में जरूर मिलती हैं। आइये आपको बताते हैं होली के त्यौहार से जुड़ी कुछ कथाओं के बारे में।

भक्त प्रह्लाद व होलिका की कथा

होली के पर्व की कथाएं तो अनेक हैं लेकिन जो सबसे प्रचलित कथा है वह है भक्त प्रह्लाद की। वही भक्त प्रह्लाद जो अपने पिता हरिण्यकश्यपु से बगावत कर भगवान की सत्ता में यक़ीन करता है। होता यूं है कि हरिण्यकश्यपु दैत्यराज था उसने कठोर तपस्या कर देवताओं से यह वरदान प्राप्त कर लिया कि वह न धरती पर मरेगा न आसमान, न दिन में मरेगा न ही रात में, न अस्त्र से होगी हत्या न शस्त्र से,  न मरेगा बाहर न मरेगा घर में, न मार सकेगा पशु कोई उसे न मर सकेगा नर से। यह वरदान पाकर वह खुद को अमर समझने लगा और अत्याचार करने लगा, वह खुद को भगवान कहने लगा और लोगों को उसे भगवान मानने पर मजबूर करने लगा। कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता था। ऐसे में उसका स्वयं का पुत्र प्रह्लाद जो कि बालक ही था वह उसके खिलाफ हो गया। हरिण्यकश्यपु से यह बर्दाश्त नहीं हुआ उसने प्रह्लाद को अनेक यातानाएं दी लेकिन भगवान उसकी हर घड़ी मदद करते और उसका विश्वास और भी दृढ़ हो जाता। हरिण्यकश्यपु को सूझ नहीं रहा था ऐसे में उसकी बहन होलिका कहते हैं उसके पास एक चद्दरनुमा वस्त्र या कवच था जिसे ओढ़ने के बाद उसे अग्नि जला नहीं सकती थी। अब यह तय हुआ कि होलिका प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर बैठेगी व वह अग्नि में समाप्त हो जायेगा। लेकिन यहां भी भगवान ने उसका साथ दिया और जैसे ही आंच प्रह्लाद तक पंहुची बड़े जोर का तूफान आया और होलिका के कवच ने प्रह्लाद को ढक लिया व होलिका अग्नि में भस्म हो गई इस प्रकार होली का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।
राक्षसी ढुंढी का वध
कहते हैं राजा पृथु के राज्यकाल में ढुंढी नाम की एक बहुत की ताकतवर व चालाक राक्षसी थी, वह इतनी निर्मम थी की बच्चों तक को खा जाती। उसने देवताओं की तपस्या कर यह वरदान भी प्राप्त किया था कि उसे को देव, मानव, अस्त्र-शस्त्र नहीं मार सकेगा और न ही उस पर गर्मी, सर्दी व वर्षा आदि का कोई असर होगा। इसके बाद तो उसने अपने अत्याचार और भी बढ़ा दिये। किसी को भी उसका वध करने में सफलता नहीं मिल रही थी। सभी उससे तंग आ चुके थे। लेकिन ढुंढी भगवान शिव के शाप से भी पीड़ित थी। इसके अनुसार बच्चे अपनी शरारतों से उसे खदेड़ सकते थे व उचित समय पर उसका वध भी कर सकते थे। जब राजा पृथु ने राज पुरोहितों से कोई उपाय पूछा तो उन्होंने फाल्गुन पूर्णिमा के दिन का चयन किया क्योंकि यह समय न गर्मी का होता है न सर्दी का और न ही बारिश का। उन्होंने कहा कि बच्चों को एकत्रित होने की कहें। आते समय अपने साथ वे एक-एक लकड़ी भी लेकर आयें। फिर घास-फूस और लकड़ियों को इकट्ठा कर ऊंचे ऊंचे स्वर में मंत्रोच्चारण करते हुए अग्नि की प्रदक्षिणा करें। इस तरह जोर-जोर हंसने, गाने व चिल्लाने से पैदा होने वाले शोर से राक्षसी की मौत हो सकती है। पुरोहित के कहे अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन वैसा ही किया गया। इस प्रकार बच्चों ने मिल-जुल कर धमाचौकड़ी मचाते हुए ढुंढी के अत्याचार से मुक्ति दिलाई। मान्यता है कि आज भी होली के दिन बच्चों द्वारा शोरगुल करने, गाने बजाने के पिछे ढुंढी से मुक्ति दिलाने वाली कथा की मान्यता है।

भगवान शिव व पार्वती से जुड़ी कथा

होली का त्यौहार मनाने का संबंध भगवान शिव व माता पार्वती की एक कथा से जुड़ा है। कथा कुछ यूं है कि माता पार्वती जो कि हिमालय की पुत्री थी वे भगवान भोलेनाथ को चाहने लगती हैं और उनसे विवाह करना चाहती हैं। वहीं भगवान भोलेनाथ हमेशा तपस्या में लीन रहने वाले। ऐसे में माता पार्वती के लिये भगवान शिव के प्रति अपने प्रेम का इजहार करना और उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखना बहुत मुश्किल हो रहा था। तब उनकी सहायता के लिये कामदेव आते हैं और पुष्प बाण के जरिये भगवान शिवशंकर की तपस्या को भंग कर देते हैं। भगवान भोलेनाथ की तपस्या भंग करने का परिणाम शायद वे जानते नहीं थे, जैसे ही भगवान भोलेनाथ की आंखे खुली उन्हें कामदेव की इस हरकत पर बहुत अधिक क्रोध आया व अपने तीसरे नेत्र से उन्हें भस्म कर दिया लेकिन जैसे ही माता पार्वती सामने आयी उनका क्रोध कुछ शांत हुआ माता पार्वती के प्रस्ताव को उन्होंने स्वीकार कर लिया। माना जाता है कि होली के त्यौहार पर अपनी कामवासना को अग्नि में जलाकर निष्काम भाव के प्रेम की विजय का उत्सव मनाया जाता है। हालांकि इसी कथा को थोड़ा दूसरे नजरिये से भी प्रस्तुत किया जाता है जिसके अनुसार कामदेव के भस्म होने पर उनकी पत्नी रति भोलेनाथ की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करती हैं और कामदेव को जीवित करने की प्रार्थना करती हैं। उनकी पूजा से प्रसन्न होकर भोलेनाथ कामदेव को जीवित कर देते हैं। जिस दिन यह सब हुआ वह दिन फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानि की होली का दिन माना जाता है। लोक गीतों में तो रति विलाप के गीत भी मिलते हैं व अग्निदान में चंदन की लकड़ी दी जाती है ताकि कामदेव को जलने में होने वाली पीड़ा से मुक्ति मिले। मान्यता है कि कामदेव के पुन: जीवित होने की खुशी में अगले दिन रंगों वाली होली मनाई जाती है।
राक्षसी पूतना के वध की कथा
राक्षसी पूतना के वध की कथा भी होली के इस पर्व से जोड़ी जाती है। कहते हैं जब कंस के लिये यह आकाशवाणी हुई कि गोकुल में उसे मारने वाले ने जन्म ले लिया है तो कंस ने उस दिन पैदा हुए सारे शीशुओं को मरवाने का निर्णय लिया। इस काम के लिये उसने पुतना राक्षसी को चुना। पुतना बच्चों को स्तनपान करवाती जिसके बाद वे मृत्यु को प्राप्त हो जाते लेकिन जब उसने श्री कृष्ण को मारने का प्रयास किया तो श्री कृष्ण ने पूतना का वध कर दिया। यह सब भी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन हुआ माना जाता है जिसकी खुशी में होली का पर्व मनाया जाता है।


Sunday 5 March 2017

जिओ के ऑफर को फेल करने के लिए नए नए प्लान लेकर आ रही है दूसरी कंपनी


जियो प्राइम

जियो ने 99 रुपए के मेंबरशिप प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर 1 साल के लिए मेंबरशिप प्लान ले सकते हैं। उसके बाद वे अपनी मर्जी से रिचार्ज करवा कर फ्री कॉलिंग और डाटा का यूज कर सकते हैं। 303 रुपए का रिचार्ज कराने पर हर दिन 1 GB 4G डाटा मिलेगा और कॉलिंग फी रहेगी। इसके अलावा भी कई प्लान मौजूद हैं।
Image result for jio


Vodafone
vodafone ने 342 और 346 रुपए का Welcome back offer लॉन्च किया है। 346 रुपए के प्लान में 10GB डाटा और 300 मिनट का वॉइस कॉल दिया जा रहा है। वही 342 रुपए के ऑफर में 28GB डाटा पर मंथ दिया जा रहा है, जिसमें हर दिन 1GB डाटा दिया जाता है। यूजर्स 11 महीने तक इस प्लान को जारी रख सकते हैं। लेकिन ये प्लान पूरे देश के लिए नहीं सिलेक्टेड सर्कल के लिए लॉन्च किए गए हैं।
Image result for vodafone

Airtel अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान
अभी हाल ही में एयरटेल ने अपने प्री पेड यूजर्स के लिए 249 रुपए का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 14GB डाटा दिया जा रहा है।
इसके साथ ही एयरटेल ने कुछ सर्कल में 345 रुपए का प्लान लॉन्च किया है जिसमें 1GB 4G पर डे के साथ ही फ्री कॉलिंग दी जा रही है। लेकिन इसमें 500MB डाटा दिन में और 500MB डाटा रात में दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ भी अगले 11 महीने तक लिया जा सकता है।
Related image

BSNL
BSNL ने 599 रुपए का प्लान लॉन्च किया है,जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं,यह पैक रोमिंग में भी काम करेगा। यानी अगर आप रोमिंग में हैं और आपके फोन में 599 का ये पैक एक्टिवेट है तो आप देश भर में कहीं भी जाकर और कभी भी कॉल करें, आपके अकाउंट से कोई पैसा नहीं कटेगा।
Related image

idea
idea ने अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के लिए 348 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही 500 MB डाटा मिलेगा। इसकी 28 दिन की वैलिडिटी है। ऑफर के लिए यूजर को MyIdea app पर साइन इन करना है।
Image result for idea








अब इस ऐप से घर बैठे जाने अपने फोन की खराबी, नहीं होंगे ठगी के शिकार

अगर आपका फोन खराब होता हैं तो आप उसे सर्विस सेंटर पर लेकर जाते हैं लेकिन कई बार आपको लगता हैं कि फोन में ज्यादा खराबी नहीं थी और ठगा हुआ महसूस करते हैं इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसी एप्स बतायेगे जिससे आपको घर बैठे अपने फोन की खराबी पता चल जाएगी।

टेस्ट योर एंड्रॉयड एप

अगर आपने पुराना फोन खरीदते तो आप यह एप इस्तेमाल कर सकते हो और अपने फोन की खराबी जान सकते है। इसके लिए आपको फोन में यह एप डाउनलोड करना होगा। आकर्षक इंटरफेस से लैस यह एप काफी उपयोगी है जो फोन के मल्टीटच कैपिसिटी से लेकर सभी पार्ट को जांचता है। यह फोन के टचस्क्रीन की भी जानकारी देता है। यह गूगल प्ले स्टोर पर Test Your Android से उपलब्ध है।

फोन डॉक्टर प्लस

फोन को सर्विस सेंटर ले जाने से पहले इस एप को इंस्टॉल करके फोन की खुद जांच कर सकते हैं। यह एप फोन के हर एक कंपोनेट की सूचना देता है। जानकारी के मुताबिक ‘डॉक्टर प्लस एप’ 30 हार्डवेयर आइटम और सेंसर को टेस्ट कर सकता है। इससे ईयरफोन व माइक्रोफोन तक जांच सकते हैं।

जेड डिवाइस टेस्ट

अगर फोन के जीपीएस सिग्नल, कैमरा, सिग्नल, एफएम रेडियो, बैटरी, यूएसबी, ऑपरेटिंग सिस्टम और लाइट सेंसर की जांच करना चाहते हैं तो इस एप की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसे Z - Device Test नाम से खोजा जा सकता है।

डेड पिक्सल डिटेक्ट एंड फिक्स

फोन के डिस्प्ले में पिक्सल को लेकर समस्या आ रही है तो आप Dead Pixel Detect and Fix एप की मदद ले सकते हैं। यह स्क्रीन पर मौजूद किसी डेड पिक्सल का पता लगाता है। डेड पिक्सल की पहचान करने के लिए इसमें अलग प्रकार के कलर बैकग्राउंड दिए गए हैं। इसके लिए यह पूरे डिस्प्ले को तेजी से फेरबदल कर प्रभावित क्षेत्रों को रिफ्रेश करता है।

सभी सेंसर की करें जांच

अगर आपको लगता है कि फोन के कुछ सेंसर की जांच करना बाकी रह गया है तो आप ‘सेंसर बॉक्स’ एप की मदद ले सकते हैं। यह एप फोन के सभी सेंसर की जांच करने के अलावा यह भी बताता है कि वे कैसे काम करते हैं। इसमें यह भी जांचा जा सकता है कि कौन से सेंसर हार्डवेयर को सपोर्ट कर रहे हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर Sensor Box for Android नाम से उपलब्ध है।